सड़क पर सावधानी, जीवन की जिम्मेदारी : एसडीएम

– गोहद एसडीएम ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अतिक्रमण हटाने दिए सख्त निर्देश

भिण्ड, 09 अक्टूबर। ग्वालियर-भिण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए गोहद एसडीएम राजन बी. नाडिया की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में निर्दोष नागरिकों की मृत्यु प्रशासन के लिए अत्यंत संवेदनशील विषय है तथा इसके नियंत्रण हेतु त्वरित एवं ठोस कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। विशेष रूप से गोहद चौराहे एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि सड़क किनारे दुकानदारों, ठेलेवालों अथवा अन्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। अतिक्रमण सड़क की चौड़ाई कम कर रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है एवं दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है। उन्होंने नगर पालिका परिषद गोहद को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे सभी अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाए तथा जो व्यक्ति या व्यापारी बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कठोर चालानी एवं जप्तीकरण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने नगर पालिका को यह भी निर्देशित किया कि एलाउंस एवं अन्य माध्यमों से जन-जागरूकता कराई जाए, ताकि नागरिक स्वयं भी अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें।
थाना प्रभारी गोहद चौराहा मनीष धाकड़ को निर्देश दिए कि सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा करने वाले चालकों के विरुद्ध कठोर चालानी एवं जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क पर बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों, विशेषकर ई-रिक्शा एवं भारी वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा को निर्देशित किया कि सर्विस लेन पर खड़े वृक्षों की छंटाई कराई जाए। जिससे यातायात सुगम हो और किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि फल-फ्रूट, चाय-नाश्ता एवं अन्य अस्थाई दुकानें जो सड़क पर कब्जा किए हुए हैं, उन्हें हटाया जाए तथा पुन: अतिक्रमण करने पर संबंधितों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।
बैठक के समापन पर एसडीएम ने कहा कि प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यदि प्रशासन, पुलिस, एमपीआरडीसी और नगर पालिका विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे सभी प्रयासों की दैनिक समीक्षा की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एमपीआरडीसी के प्रशांत शर्मा, तहसीलदार विश्राम शाक्य, एवं रमाशंकर शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।