केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मंत्री पटेल की दिवंगत माताजी को दी श्रद्धांजलि

जबलपुर, 09 अक्टूबर। केन्द्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को जबलपुर पहुंचे। उन्होंने मप्र के पंचायत राज, ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के गोटेगांव स्थित निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
सिंधिया ने दिवंगत माताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि माताजी जैसे व्यक्तित्व अपने संस्कारों, स्नेह और मूल्यों से अनेक पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।