एमजेएस महाविद्यालय में विकसित भारत क्विज कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 09 अक्टूबर। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शास. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में गुरुवार को छात्रों एवं छात्राओं को विकसित भारत क्विज के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव कुमार जैन ने विद्यार्थियों को विकसित भारत क्विज के संबंध में आवश्यक जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को विकसित भारत क्विज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। तत्पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विकसित भारत क्विज की प्रश्नोत्तरी के सफलतापूर्वक जवाब देकर सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किया। विकसित भारत क्विज में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसमें भारत सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ-साथ सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न सम्मिलित थे। विकसित भारत क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के वर्तमान घटना चक्र से परिचित कराने के साथ-साथ देश के भारतीय ज्ञान परंपरा से भी जोड़ना था। कार्यक्रम में डॉ. आभास सर, डॉ. श्याम निगम, प्रो. अभिषेक यादव तथा कंप्यूटर सहायक बृजेश मित्तल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।