मुरैना, 09 अक्टूबर। विगत दिवस सुरेश कुमार ने आयुक्त चंबल संभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। वे वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सुरेश कुमार चंबल आयुक्त का पदभार ग्रहण करने से पहले पन्ना जिले के कलेक्टर एवं प्रदेश में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ रहें है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत, संयुक्त आयुक्त विकास बीएस जाटव, डिप्टी कमिश्नर राजस्व अशोक चौहान, एसडीएम अम्बाह रामनिवास सिकरवार, एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।