बच्चे खेलों के माध्यम से अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करें : सांसद राय

– जीवन में सफलता पाने के अवसर हमेशा मिलते हैं : विधायक नरेन्द्र सिंह
– 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 08 अक्टूबर। 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी बालक/ बालिका आयु वर्ग 19 वर्ष प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद संध्या राय के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में सांदीपनि शा. उमावि क्र.2 में किया गया। इस दौरान जनपद भिण्ड अध्यक्ष सरोज बघेल, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य अतिथि ने खेल ध्वज फहराया साथ ही प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की शपथ दिलाई। संभागों से पधारी टीमों ने मुख्य अतिथियों को सलामी दी। शा. मॉडल सीनियर सेकेण्ड,ी स्कूल भिण्ड, शा. महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल भिण्ड, सांदीपनि शा. उमावि क्र.2 भिण्ड की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राज्य के कोने-कोने से आए सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में खेलों के विकास तथा संवर्धन के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईश्वर ने प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग प्रतिभा देकर उन्हें विशिष्ट बनाया है। आवश्यकता है परिश्रम एवं लगन से उसे परिष्कृत एवं परिमार्जित करने की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल जीवन की सफलता और हर क्षेत्र में सफलता का आधार भी है। बच्चे खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि खेलों में हार-जीत की बजाय खेल की भावना महत्वपूर्ण होती है। खेलों में असफल होने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए। सफलता के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने चाहिए। जीवन में सफलता पाने के अवसर हमेशा मिलते हैं।