द्वितीय डोज के ड्यू व्यक्ति अनिवार्य रूप से करवाएं अपना टीकाकरण
भिण्ड, 23 नवम्बर। कोविड वैक्सीन टीकाकरण अंतर्गत 24 नवंबर को द्वितीय डोज टीकाकरण महाअभियान का प्रदेश के साथ जिले में भी वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है, इसके साथ निरंतर भी कोविड टीकाकरण जारी है। टीकाकरण अभियान अंतर्गत कोविड वैक्सीन के द्वितीय डोज हेतु ड्यू व्यक्तियों के टीकाकरण का वृहद् अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी जिलेवासियों से अपील है कि द्वितीय डोज हेतु ड्यू सभी आमजन अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर लगवाएं। जिन्हें कोविड वैक्सीन कोविशील्ड का पहला टीका लगवाए 84 दिन या उससे अधिक समय हो गया है तथा जिन्हें कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाए 28 दिन या उससे अधिक समय हो गया है, ऐसे सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा हेतु दो डोज लगवाना आवश्यक है। इसके लिए जिले में निरंतर टीकाकरण हो रहा है। जिले के सभी नागरिक नजदीक के टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर अपना द्वितीय डोज लगवाना सुनिश्चित कर संपूर्ण सुरक्षा प्राप्त करें।
कोविड टीकाकरण के संबंध में परेशानी आए तो इनसे करें संपर्क
जिला स्वास्थ्य समिति भिण्ड ने आम जनता से आह्वान किया है कि जो लोग अभी तक कोविड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित हैं। वे शीघ्र से शीघ्र निर्धारित अपने नजदीक वैक्सीनेशन सत्र स्थलों पर पंहुच कर अपना-अपना वैक्सीनेशन कराएं। यदि आपको वैक्सीनेशन के संबंध में कोई भी परेशानी है तो आप निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल पर संपर्क कर अपनी परेशानी का समाधान कर सकते हैं। आज 24 नवंबर को कोविड वैक्सीनेशन निम्न स्थलों पर किया जाएगा। वेक्सीनेशन हेतु वार्ड नं.30/2 डॉ. मनीष श्रीवास्तव 7697617842, वार्ड नं.39/6 डॉ. मनोज अटल 9131724610, वार्ड नं.25/1 डॉ. शरद जैन 7987304487, वार्ड नं.22/2 डॉ. इब्राहिम खान 9479350919, वार्ड नं.10/3 डॉ. बृजभान सिंह 7828318097, वार्ड नं.11/6 डॉ. बृजवाला अहिरवार 7222976824, वार्ड नं.06/2 डॉ. नरेन्द्र करोसिया 8962541991, सेक्टर नं.एक, ट्रामा सेंटर एवं अटल रैन बसेरा, जिला चिकित्सालय भिण्ड डॉ. अरविंद शर्मा 7000603291, सेक्टर नं.दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुरा भिण्ड श्रीमती मंजू तोमर 7974693081, श्रीमती राखी पाल 9754646865, सेक्टर नं.तीन, सिविल डिस्पेंसरी गल्र्स स्कूल भिण्ड राघवेन्द्र द्विवेदी 7489391600, श्रीमती निर्मला अटल 6260689722, सेक्टर नं.चार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीपुरा भिण्ड डॉ. दलवीर राजौरिया 8819997930, श्रीमती गायत्री बघेल 7400798589, सेक्टर नं.पांच मैटरनिटी वार्ड जिला चिकित्सालय भिण्ड डॉ. अरविन्द शर्मा 7000603291, श्रीमती कमलेश शिवहरे 7241139231, सेक्टर नं.छह अंबेडकर नगर संजीवनी क्लीनिक भिण्ड डॉ. राजवीर सिंह 7692925322, अनुराग के मोबाइल नं.7828888572 पर संपर्क किया जा सकता है।