चंबल कॉलोनी में आवासों एवं कार्यालयों का होगा निर्माण

भिण्ड, 23 नवम्बर। पुनर्घनत्वीकरण योजना 2016 के अंतर्गत भिण्ड जिले में चंबल कॉलोनी सिंचाई विभाग की 9.63 20 की भूमि पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विगत दिवस आयोजित बैठक में अंतिम रूप दिया गया।
उक्त योजना अंतर्गत विडर को लगभग तीन हेक्टेयर भूमि विक्रय से प्राप्त राशि से शासकीय आवासों एवं कार्यालयों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। साथ उक्त बैठक में जिला जेल भिण्ड के जीर्णशीर्ण होने के कारण पुर्नघनत्वीकरण योजना 2016 के अंतर्गत प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन (पीपीआर) को भी अंतिम रूप दिया गया। उक्त योजना के अंतर्गत भूमि रकवा 1.22 हेक्टेयर के विक्रय से प्राप्त राशि से लगभग 8.50 करोड़ रुपए की लागत से स्पोर्ट कॉम्पलेक्स एवं रनिंग ट्रैक का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।

पीएमईजीपी योजनांतर्गत जागरूकता शिविर आज

भिण्ड। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में बैंकों के माध्यम से संचालित ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमÓ के क्रियान्वयन हेतु 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई लहार रोड भिण्ड में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त एक दिवसीय जागरूकता शिविर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हंै।