गोहद में शस्त्र पूजन कर संघ ने निकाला पथ संचलन

भिण्ड, 07 अक्टूबर। गोहद खण्ड के मण्डल लोधे की पाली+राय की पाली का पथ संचलन मंगलवार को ग्राम चंदोखर में निकाला गया। संचलन का रामजानकी मन्दिर से शुभारंभ हुआ जो गांव के गलियों में होते हुए मन्दिर पर ही समापन हुआ। कार्यक्रम शुभारंभ से पहले शस्त्र पूजन हुआ। मंच पर गोहद खण्ड के संघचालक डॉ. दिलीप सिंह भदौरिया, सोनू सिंह तोमर तथा विभाग व्यवस्था प्रमुख संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।
बौद्धिक में विभाग व्यवस्था प्रमुख संतोष गुप्ता ने दशहरा का महत्व को बताते हुए कहा कि राष्ट्र को सबल और समर्थ बनाने के लिए समाज का सुसंगठित होना जरूरी है तथा राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिए संघ तत्पर है तथा संघ की 100 वर्षीय यात्रा एवं इस वर्ष पूरी साल चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में तथा पंच परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचलन का जगह-जगह दर्शकों द्वारा स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।