उपसंचालक ने ग्राम जम्होरा में पशुओं का किया परीक्षण

-दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत जिले 3900 लक्षित परिवारों के पशुओं का किया जा रहा है सत्यापन

भिण्ड, 07 अक्टूबर। उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ. एसएस राठौर ने बताया है कि मप्र शासन द्वारा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने एवं पशुपालकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 9 अक्टूबर तक क्रियान्वित किया जा रहा है।
अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के उद्देश्य से जिला भिण्ड के 414 ग्रामों में 97 सर्वेयरों का गठन किया गया है। अभियान के प्रथम चरण में 10 या 10 से अधिक पशु रखने वाले पशुपालकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें पशुपालन को लाभ का व्यवसाय बनाने वाले मुख्य घटकों उदाहरणार्थ कृत्रिम गर्भाधान से पशु नस्ल सुधार, उत्तम पशुपोषण एवं पशु स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान की जा रही है। इस वर्ग में जिले के 3900 लक्षित परिवारों के पशुओं का सत्यापन कार्य भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम के क्रियान्वयन की नियमित मॉनीटरिंग विभाग के पशु चिकित्सक एवं जिला अधिकारियों द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विगत दिवस उपसंचालक डॉ. राठौर द्वारा विकासखण्ड अटेर के ग्राम पंचायत जम्होरा में पहुंचकर पशुओं का परीक्षण किया एवं व्यक्तिगत चर्चा कर अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह भदौरिया ने पशुपालन को लाभ का व्यवसाय बनाने हेतु किसानों को प्रेरित किया। इसी क्रम में ग्राम प्रतापपुरा के पशुपालक योगेश शर्मा, ग्राम क्यारीपुरा के पशुपालक राकेश सिंह भदौरिया, कमलजीत सिंह भदौरिया, रामपाल सिंह भदौरिया के घर पहुंचकर पशुओं का निरीक्षण कर पशुपालकों से चर्चा की। योगेश शर्मा के घर पर पशुओं से दुग्ध निकालने के लिए मिल्किंग मशीन का उपयोग किया जा रहा था।
इस अवसर पर भोपाल से आए नोडल अधिकारी डॉ. थोराट द्वारा प्रशंसा करते हुए मिल्किंग मशीन की नियमित साफ-सफाई के बारे में भी चर्चा कर समझाइश दी गई। ग्राम क्यारीपुरा में राजकरन सिंह भदौरिया सदस्य जिला पंचायत भिण्ड द्वारा सहयोग करते हुए पशुपालकों को लाभ अर्जित करने हेतु प्रेरित किया गया। उधर ग्राम रानी विरगवां के छोटेलाल बघेल एवं रामसेवक बघेल के पशुओं का परीक्षण कर अभियान के मुख्य घटकों की जानकारी दी। ग्राम सकराया में अशोक शर्मा के पशु बाड़े के निरीक्षण के दौरान एक फ्रीजन गाय में रिपीट ब्रीडिंग की समस्या होने पर वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. स्वदेश थापक द्वारा गाय का परीक्षण कर उपचार भी किया गया। इस अवसर डॉ. शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी एवं डॉ. थापक द्वारा पशुओं में नस्ल सुधार, पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई।