तीन गायों की मौत, रावतपुरा थाना प्रभारी को दिया आवेदन

भिण्ड, 07 अक्टूबर। लहार अनुभाग के ग्राम महुआ में तीन गायों की मौत के मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे गौ रक्षक संतोष चौहान जांच कर कार्रवाई करने के संबंध में रावतपुरा थाना प्रभारी को आदेवन दिया। थाना प्रभारी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, उन्होंने कहा कि जांच में यदि कोई गायों की मौत का जिम्मेदार दोषी व्यक्ति निकलता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक आठ को

भिण्ड। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने बताया कि पंचायतों एवं नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम के तहत स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे आयोजित की गई है। जिसमें प्रारूप मतदाता सूची, जांच सूची, डुप्लीकेट सूची आदि सहित दावे/आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। अत: अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष जिला पंचायत भिण्ड, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन एवं अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ सचिव समस्त राजनैतिक दल, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ सदस्य नगर पालिका भिण्ड, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष नगर पालिका गोहद, लहार, मेहगांव, अकोड़ा, फूफ, मिहोना, दबोह, आलमपुर, मौ, गोरमी, रौन, मालनपुर बैठक में नियत समय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में उपस्थित हों।