स्वच्छता की श्रेणी में अव्वल लाने हेतु हमें स्वयं जागरूक होना होगा : संजीव सिंह

विधायक ने एक करोड़ से अधिक की राशि के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण

भिण्ड, 22 नवम्बर। स्वच्छता की रैकिंग में भिण्ड पीछे चला गया है उसके कई कारण है निश्चित तौर पर भिण्ड को अव्वल आना चाहिए था, भिण्ड को स्वच्छता की श्रेणी में अव्वल लाना है तो हमें स्वयं जागरूक होना होगा। यह बात विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने चतुर्वेदी नगर में एक करोड़ से अधिक की लागत से बनी विभिन्न सड़कों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि शहर में सीवर प्रोजेक्ट एवं पानी की पाईप लाईन डालने के कार्य चल रहे है जिससे अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। इसकी वजह से नगर पालिका अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर पाई। इसके साथ ही हम भी अपने आपको इतना जागरूक रखें कि अपने घर के आस-पास और मौहल्ले में गंदगी न होने दें। स्वच्छता के प्रति जहां जरूरत पड़े आगे आकर खड़ा होना है तभी हम आगे बढ़ पाएंंगे।
विधायक संजीव सिंह ने वार्ड क्र.22 में सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य जंतू बाबा की बगिया से अरेले की पुलिया तक 63.796 लाख की राशि से हुए विकास का लोर्कापण किया। उसके बाद ब्रह्मपुरी चतुर्वेदी नगर में शशिकांत, रामवीर सिंह एवं रामसिंह वाली गली में 23.29 लाख की राशि कराए गए कार्य का लोकार्पण किया। इसी क्रम में में ब्रम्हपुरी में सीसी रोड़ निर्माण राधाकृष्ण भारद्वाज के मकान से महावीर के मकान तक एवं प्रदीप कटारे के मकान से बव्वी के मकान तक लागत 21.29 लाख की राशि से कराए गए कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने बताया कि ये सड़कें वर्षों से कीचड़ और दलदल में तब्दील थी छोटे छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग इस रास्ते से निकल नहीं पाते थे। सड़क के अभाव में स्थानीय लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए घूमकर जाना पड़ता था। सड़क बन जाने से लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और सड़क बनने की खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर नीलेश तोमर, कल्लू सिकरवार, कुक्कू राठौड़, धीरेन्द्र सिंह कुशवाह, नरेन्द्र ककहारा, दीपू मधूपुरा, रूबी बाराकलां, बृजेश बाराकलां, बिहारी राजावत, सुटटे चौहान, संतोष पार्षद, शशिकांत, उदयवीर सिंह कुशवाह, रीबू कुशवाह, बृजेश लहरौली, टिल्लू प्रजापति, संतोष प्रजापति, नानू अरेले, जयेन्द्र किरार, रजत मिश्रा, शिवा मधूपुरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनसमस्याएं सुनी, दिए निराकरण के निर्देश

कार्यक्रम के उपरांत चतुर्वेदी नगर के वासियों ने शमशान घाट पर अतिक्रमण होने की बात कही। जिस पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने उपयंत्री विकास महातो को बुलाकर शमशान घाट का सीमांकन करवाकर उसमें पार्क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करवाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में शमशान घाट के पास गली नं.आठ में पानी की लाईन, बिजली एवं सड़क व्यवस्था नहीं है, जिसके लिए हैण्डपम्प लगवाने व बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए साथ ही रामदुलारी पत्नी स्व. रामनारायण मिश्रा की विधवा पेंशन चालू करवाने के निर्देश सीएमओ को दिए।