भिण्ड, 06 अक्टूबर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में मद्यनिषेध सप्ताह पखवाड़ा के तहत गोद ग्राम बहुआ में रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं ग्रामीणों को जागरुक किया कि पर्यावरण आनुवांशिकी और मानसिक रोग हमारे समाज मनुष्य के नशे के कारण है।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अनिता बंसल अपने उद्वोधन में कहा कि यदि हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें हर प्रकार के नशे को जड़ से उखाड़ देखना चाहिए। नशा मुक्ति के लिए सबसे जरूरी है कि हम स्वयं इसके प्रति जागरुक बने और अपने जिम्मेदारी समझकर अपने तथा अपने समाज के सभी लोगों को इस समस्या से मुक्त कराएं।