– अटेर पुलिस ने अंगदपुरा में हुई चोरी का किया खुलाशा
भिण्ड, 05 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं एसडीओपी अटेर रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अटेर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम अंगदपुरा में विगत छह माह पूर्व हुई चोरी का खुलाशा कर सोने के आभूषणों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अंगदपुरा निवास फरियादी ने गत 24 अप्रैल को अटेर थाने में शिकायत की थी कि 23 अप्रैल की रात्रि में कोई अज्ञात चोर मेरे घर में घुस आया और सोना-चांदी का जेवर एक जोड़ी झुमकी, दो अंगुठी, एक सोने की जंजीर व दो जोड़ी पायल चांदी की व दो जोड़ी बिछिया व 40 हजार रुपए नगद, एक सोने का रानी हार, एक मंगल सूत्र, चार चूड़ी सोने की व दूसरे कमरे में रखे इंडेक्सन और फ्रिज को खोलकर 2 किलो घी चुराकर ले गया।
थाना प्रभारी अटेर निरीक्षक रामनरेश यादव और उनकी टीम द्वारा चोरी करने वाली गैंग को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पकड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा था। जिसके आधार पर एक आरोपी गिरफ्तार किया कर उससे चोरी गए माल में से एक जोड़ी झुमकी, दो अंगुठी, सोने की जंजीर, मंगलसूत्र बरामद किया गया तथा शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रामनरेश यादव, उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह तोमर, रामशरण शर्मा, मुनेन्द्र राठौर (फिंगर प्रिट शाखा), सउनि सत्यवीर सिंह, आरक्षक आनंद (सायबर सेल), नीरज, विनय, सोनेन्द्र, पदम सिंह, देवेश गहलोत, सरजीत सिंह, संजय सिंह, ब्रजमोहन यादव, नरेन्द्र सिंह, रिंकू यादव, मनीश पाराशर, अज्दीत तोमर, सुभाष यादव, हृदेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।