कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान आरंभ

भिण्ड, 05 अक्टूबर। वोट चोर गद्दी छोड़ राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत आज भिंड शहर के वार्ड नंबर 2 में घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस द्वारा निर्धारित फार्म पर हस्ताक्षर कराये गए।
नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बताया भिंड शहर के वार्ड क्र.2 में वोट चोर गद्दी छोड़ राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड के आम लोगों से हस्ताक्षर कराए गए और उनको वोट चोरी की जानकारी दी गई आम लोगों को बताया कि किस प्रकार भाजपा उनके वोट की चोरी कर रही है एक कमरे में 80 वोटर और एक बिल्डिंग में 3000 से ज्यादा वोटर है क्या ऐसा होना संभव है एक समय में एक साथ कई स्थानों पर वोट काटे जा रहे हैं और जोड़े जा रहे हैं ऐसा एक साथ एक समय होना भी संभव नहीं है इससे साबित हो रहा है कि वोट चोरी हो रही है वोट चोरी करना लोकतंत्र को खत्म करना है आम जनता के बोट की कोई कीमत नहीं है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया पिंकी, वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, पानसिंह बाबूजी, सेवादल के जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा, शिवदत्त शर्मा, हिम्मत सिंह हरिऔध, हलीम पठान, प्रमोद दीक्षित पीसी, हरनारायण शर्मा, राजेंद्र यादव, दीपक शर्मा पार्षद, बलवीर सिंह भदौरिया, शैलेंद्र पांडे, शिवशंकर शर्मा, गोपाल सविता, कुंवर सिंह, मल्ले गुर्जर, बलराम जाटव, मुकेश गर्ग, सोनू दैपुरिया, राजेश भदौरिया, लला मिश्रा, शिवम पांडे, कान्हा श्रीवास, पंचू गुप्ता, कुलदीप शर्मा, राजू शिवहरे, आलोक सविता आदि उपस्थित रहे।