ऐंचाया मण्डल में संघ ने निकाला पथ संचलन

भिण्ड, 05 अक्टूबर। रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गोहद खण्ड के ऐचाया मण्डल का पथ संचलन निकाला गया। मंच पर खण्ड कार्यवाह जनक सिंह, श्यामसुंदर शर्मा तथा जिले से मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाह नेपाल सिंह नरवरिया उपस्थित रहे। बौद्धिक में नेपाल सिंह नरवरिया ने संघ की 100 वर्षीय यात्रा तथा इस वर्ष पूरी साल चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में एवं पंच परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचलन के दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। सोमवार को सुबह 8 बजे गोहद नगर का पथ संचलन निकाला जाएगा, जो नगर पालिका प्रांगण से बाजार के विभिन्न मार्गों से निकलेगा। जिसमें भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य उपस्थित रहेंगे।