शिवहरे समाज की बैठक आयोजित, रामअवतार पुन: बने अध्यक्ष

भिण्ड, 05 अक्टूबर। शिवहरे समाज में की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए और नए अध्यक्ष के लिए विचार विमर्श किया गया सर्व समिति द्वारा तय किया गया पूर्व से अच्छा कार्य कर रहे इसलिए रामअवतार शिवहरे को ही पुन: अध्यक्ष बनाया जाए।
उपस्थित लोगों ने सर्व समिति से सहमति जताई और रामअवतार शिवहरे निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश शिवहरे, कोषाध्यक्ष सोमबीर शिवहरे और सचिव राकेश शिवहरे, सह सचिव शिशुपाल शिवहरे घोषित किए गए। निर्विरोध कार्यकारिणी की घोषणा पर अध्यक्ष रामअवतार शिवहरे द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और समाज के हितों को ध्यान में रखते  हुए कार्य करने का आश्वासन दिया।
नवगठित समिति को बधाइयां देने वालों में सज्जन सिंह यादव नगर पालिका अध्यक्ष, डॉ. रणवीर सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, राजीव कौशिक पूर्व मंडी उपाध्यक्ष, प्रदीप यादव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मौ, हीरा सिंह यादव, राम अख्त्यार गुर्जर भाजपा मंडल अध्यक्ष मौ, नरेश शिवहरे, कृष्ण गोपाल शिवहरे, रमेश शिवहरे, मुकेश शिवहरे, अशोक शिवहरे, विनोद शिवहरे, विद्याराम शिवहरे, पप्पू शिवहरे,  रामबरन शिवहरे, सुभाष शिवहरे, वीरेंद्र शिवहरे, भगवान दास शिवहरे, सुदामा शिवहरे, बंटू शिवहरे, नीरज शिवहरे, बसंत शिवहरे, शेरू शिवहरे, लला शिवहरे तथा धर्मेन्द्र बाबा, आजादनवी कुरैशी विधायक प्रतिनिधि, मनोज गोयल, इकबाल पठान, रमेश राठौर आदि प्रमुख हैं।