भिण्ड योग आनंद क्लब ने मूक बधिर बच्चों को वितरित कीस्पोर्ट किट

भिण्ड, 29 सितम्बर। मप्र शासन (आनंद विभाग) के आदेश अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत भिण्ड योग आनंद क्लब द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत महिला बाल विकास समिति भिण्ड के दिव्यांग बच्चों के विद्यालय प्रांगण में मूक बधिर बच्चों को उनकी संस्थान में जाकर स्पोर्ट्स किट वितरित की गई एवं स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराई गई, जिससे आनंद विभाग की टीम बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान की वजह बनी। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, जब आनंद विभाग टीम ने बच्चों को खेल सामग्री वितरित की, विद्यालय के प्रिंसिपल सतेंद्र सिंह राजावत द्वारा दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा देने का कार्य किया जाता है, मूक बधिर बच्चों के शिक्षक राहुल वाजपेई द्वारा साइन लेंग्वेज में बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है, संस्था प्रमुख राघव सिंह द्वारा बच्चों को विद्यालय कैंपस में फिजियो थेरेपी, विशेष शिक्षा, म्यूजिक क्लास, स्वावलंबी बनाने, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोर्ट गतिविधि की सुविधा एवं बच्चों को घर से स्कूल लाने ले जाने की सेवाएं नि:शुल्क दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम दिव्यांग विद्यालय द्वारा भिण्ड जिले के जामना स्थित संस्था प्रांगण में किया जाता है। इस दौरान आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति संजय, आनंदक राकेश अटल, अनिल मांझी, राजरस जामोर, सुनील कौशल और आदि आनंद सहयोगी उपस्थित रहे।