खेड़ापति हनुमान सरकार के दरबार में रामलीला का किया शुभारंभ

भिण्ड, 29 सितम्बर। लहार क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खेड़ापति हनुमान सरकार के दरबार में चल रही रामलीला का हर वर्ष की भांति इस बार भी शुभारंभ किया गया। समाजसेवी किरण दीक्षित द्वारा फीता काटकर शुभारंभ हुआ। उन्होंने 3100 रुपए भेंट कर प्रभु को प्रथम आरती समर्पित की। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा बड़ा ही सुंदर आयोजन किया और हमें बुलाया। इसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। मुख्यातिथि का रामलीला समिति के उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष भाजपा सुभाष अग्निहोत्री एवं कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी द्वारा शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद प्रभू की आरती लहार क्षेत्र की बेटी पाराशर परिवार सलैया वालों की शान विनोद पाराशर एवं राजेश्वरी पाराशर की बेटी आईटीआई कॉलेज लहार की प्राचार्य कुमारी पल्लवी पाराशर द्वारा की गई। जिनका समिति के कोषाध्यक्ष संजीव चौधरी द्वारा शॉल व श्रीफल देकर बतौर मुख्यातिथि द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान एवं स्वागत किया। उसके बाद मां सवरी एवं प्रभू राम के भाव विभोर प्रसंग ने भक्तों का मन मोह लिया एवं बानर राज बाली का दरबार सजाया गया। जिसमें महाराज बाली की भूमिका में हरिवल्लव शास्त्री उर्फ पप्पन डंगरोलिया महाराज एवं सुग्रीव की भूमिका में रामलीला के डायरेक्टर राजू पेशकार नजर आए। इस मौके पर राजा भाइया पाल, ज्ञान सिंह कुशवाह, कुमारी मेघना शर्मा शिक्षिका, सुनीता श्रीवास्तव, अमित उदेनिया, रामकुमार दीक्षित, रामहेत फौजी बरेई वाले, रविंद्र दीक्षित कैथा वाले, ओमप्रकाश चौधरी, अरविंद्र गोस्वामी बिस्वारी बाले, अशोक गुप्ता टिल्लू, ओमहरी पटवारी, सच्चे अग्रवाल, राकेश बाथम, रामप्रकाश पाराशर, रामसेवक आदि के द्वारा प्रभु के चरणों में आरती समर्पित कर खेड़ापति हनुमान सरकार से आशीर्वाद प्राप्त किया।