– जिले में वय वंदना योजना में 22 हजार 336 बने आयुष्मान कार्ड
भिण्ड, 25 अगस्त। क्षेत्रीय सांसद संध्या राय के मुख्य आतिथ्य में आयुष्मान वय वंदना योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. जेएस यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा हितग्राही उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सांसद संध्या राय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए। जिले में अभी तक वय वंदना योजना में 22 हजार 336 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं।