मिट्टी गणेश पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक परंपराओं के संवर्धन का कार्य : अनिल शर्मा

– माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के तहत प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 25 अगस्त। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा सेवा परिषद ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्यावती शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान के तहत शहर के एसव्हीएम उमावि में पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरुकता हेतु मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों के मध्य आयोजित किया गया। उन्हें मिट्टी के गणेश बनाकर उनकी स्थापना हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अनिल शर्मा, भाविप के सचिव राजमणि शर्मा व संचालक आरके दुबे उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रकृति संरक्षण हेतु माटी गणेश सिद्ध गणेश कार्यक्रम भविष्य की पीढी के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा और प्रकृति का संरक्षण में सहयोगी होगा। हमारे शास्त्रों में कहीं भी प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति का जिक्र नहीं है, इसीलिए हमको अपने धर्म के साथ आचरण करते हुए केवल मिट्टी के गणेश ही स्थापित करना चाहिए, क्योंकि प्रकृति का संरक्षण करना हमारा धर्म है। पर्यावरण संरक्षण के साथ हम विभिन्न केमिकल एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग ना करके हमारे स्थानीय खेत एवं आंगन की मिट्टी से गणेशजी का निर्माण कर हम पर्यावरण संरक्षण अपना सहयोग दें, ताकि हम नदियों और तालाबों के जल का हम सुरक्षित कर सकें।
भाविप के सचिव राजमणि शर्मा ने बताया कि यह धार्मिक कार्य ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक है। हमें चाहिए कि हम ऐसी परंपराओं को अपनाएं जो हमारी भावनाओं के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी दें। मिट्टी गणेश का उपयोग नदियों और तालाबों के प्रदूषण को रोकने की दिशा में एक बडा कदम है। क्यों ना हम सब लोग इस अभियान में बढ-चढकर अपना योगदान दें एवं अपने स्वरोजगार में वृद्धि करें और पीओपी के गणेशजी अपने घरों में विराजमान नहीं करें। बल्कि मिट्टी के बने गणेशजी का पूजन करे।
संचालक आरके दुबे ने कहा कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना बहुत जरूरी है, अगर हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तो हमारा पर्यावरण संरक्षित होगा। साथ ही रोजगार मिलेगा इसीलिए सभी को अपने अपने घरों में माटी गणेश बनाकर पूजन करना ही उचित होगा। ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्यावती शर्मा ने कहा कि आने वाली गणेश चतुर्थी में अपने घरों में बुद्धि और सिद्ध दाता गणेश की प्रतिमा अपने खेत एवं आंगन की पवित्र मिट्टी से निर्माण कर स्थापित करें। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने और समाज को भी जागरूक करने का आह्वान करते हुए विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को मिट्टी से गणेशजी कि प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विकास शर्मा, आलोक त्रिपाठी, संजय कुशवाह आदि उपस्थित रहे।