– जल स्तर घटने से नवली-वृंदावन मार्ग खुला
भिण्ड, 25 अगस्त। जिले के अटेर क्षेत्र में चंबल नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है। दो दिन से बंद नवली-वृंदावन के रास्ते सोमवार सुबह से फिर खुल गए। हालांकि मुकुटपुरा गांव की पुलिया पर अभी भी 5 से 6 फीट ऊंचा पानी बह रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह से जलस्तर घटना शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह सात बजे चंबल नदी का जलस्तर 123.59 मीटर दर्ज किया गया है जो खतरे के निशान से 3.79 मीटर ऊपर है।
गौरतलब है कि कालीसिंध और पार्वती नदी के डेम से छोडे गए पानी के कारण शनिवार रात चंबल का जलस्तर तेजी से बढा और खतरे के निशान से 3.76 मीटर ऊपर पहुंच गया था। सोमवार सुबह 8:30 बजे उदी घाट पर जलस्तर 123.59 मीटर दर्ज किया गया, जबकि सामान्य जलस्तर 119.90 मीटर है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आरएन शर्मा ने बताया कि अब कालीसिंध और पार्वती से पानी आना बंद हो चुका है। मुरैना में जलस्तर घटने के बाद भिंड में भी दोपहर तक हालात सामान्य होने की संभावना है।
अटेर तहसीलदार राजकुमार इम्लहे ने कहा कि पिछले 24 घण्टे में नवली, वृंदावन और मुकुटपुरा समेत 4-5 गांवों के रास्ते बंद थे। नवली-वृंदावन का मार्ग अब खुल चुका है, जबकि मुकुटपुरा की पुलिया अभी भी जलमग्न है। रिपोर्ट के अनुसार जलस्तर लगातार घट रहा है और शाम तक स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है।