गहोई वैश्य सभा की कार्यकारिणी गठित

भिण्ड, 18 अगस्त। गहोई वैश्य सभा भिण्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र विलैया ने बैठक में पारिता प्रस्ताव के अनुसार नई कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें संतोष कुमार लहारिया को संरक्षक एवं नरेन्द्र हूका को संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुभाष विलैया, सतीश रूसिया, रामप्रकाश कनकने, रविकांत नगरिया, संजय कनकने, धीरज चपरा, शिवम सोनी, संजीव सोनी, राजीव रावत को नियुक्त किया है।

पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन 20 तक

भिण्ड। सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण भिण्ड ने बताया कि पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2024-25 नवीन आवेदनों हेतु एमपीटीएएएससी पोर्टल पुन: खोला गया है। जिसमें सभी पात्र छात्र/ छात्राएं 20 अगस्त तक छात्रवृत्ति आवेदन एमपीटीएएएससी पोर्टल पर कर सकते हैं।