भिण्ड, 12 अगस्त। भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बनाए गए संवैधानिक ढांचे को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग को दी गई थी, वहीं चुनाव आयोग अब भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर कमजोर करने पर तुला है। ये बात कांग्रेस प्रवक्ता एवं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट डॉ. अनिल भारद्वाज ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं भारतीय संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी खुलासे के बाद कही।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके तानाशाही रवैए और देश की संवैधानिक ढांचे पर प्रहार कर उनका दुरुपयोग करने के कारण संविधान पर हमला करने का आरोप लगाती रही हैं। जिस तरीके से गत चुनावों में फर्जी मतदाताओं के नाम पर वोट चोरी के सबूत नेता विपक्ष राहुल गांधी के द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं। लोगों के मताधिकार के आधिकारों को चोरी किया गया इससे ये स्पष्ट हो गया है, भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपा जिस सदाशिव गोलवरकर की विचारधरा को मानती है, उसमें उन्होंने हम या हमारी राष्ट्रीयता नामक अपनी पुस्तक में अम्बेडकर जी द्वारा बनाए गए संविधान को मानने से इनकार कर दिया, बल्कि ये भी स्पष्ट कहा अगर हमारी विचार धारा के लोग जब सत्ता में आएगे तब हम ये संविधान खत्म कर देंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से लगातार संवैधानिक ढांचे ईडी, सीबीआई और अब चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर अपना अधिकार जमाकर उनका दुरुपयोग करती आई है। लेकिन संविधान और लोकतंत्र को मानने वाली देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी जब तक जीवित है, तब भाजपा की ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी। कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हेतु राहुल गांधी और जीतू पटवारी के नेतृत्व में संघर्ष के जरिए अपना खून पसीना बहाने का काम करेगा।