भिण्ड, 17 नवम्बर। जिले के दबोह नगर में 14 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हरिद्वार के आचार्य पं. हरगोविन्द वाजपेई द्वारा डॉ. एचएन पाराशर की यजमानी में किया जा रहा है।
इस अवसर पर आज 18 नवंबर गुरुवार को शाम सात बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन जिले के साहित्यकार डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला के संयोजन एवं संचालन में किया जाएगा। जिसमें उरई के वीरेन्द्र तिवारी वीर रस, टूंडला के राम राहुल हास्य रस, ग्वालियर के ओज कवि हेमंत किटौरा, आगरा के गीतकार डॉ. अंगद धारिया, रोला और दोहा लेखन में अपनी पहचान कायम कर चुके लहार के जितेन्द्र त्रिपाठी अमित, झांसी के व्यंग्यकार हरनाथ सिंह चौहान, भिण्ड के ओज कवि आशुतोष शर्मा नंदू काव्यपाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के आयोजक डॉ. हरनारायण पाराशर, डॉ. योगेश पाराशर ने नगर के सुधी श्रोताओं से काव्य रस का आनंद लेने हेतु कार्यक्रम में पधारने का आह्वान किया है।