भिण्ड, 16 नवम्बर। शहर में शादी समारोह के दौरान बारातियों द्वारा हर्ष फायर की घटना सामने आई है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। प्रतिबंध के बावजूद हर्ष फायर करने को लेकर पुलिस ने बाराती पक्ष के खिलाफ मुकदमा कायम कर मामले की जांच कर दी है।
दो साल के लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर बिना किसी पाबंदी शादियों का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही शहर में प्रशासनिक प्रतिबंध के बाद भी हर्ष फायर की गूंज भी सुनाई देने लगी है। भिण्ड शहर में रविवार शाम एक शादी समारोह में हर्ष फायर की घटना सामने आई है। बारात निकालने के दौरान शहर के हाउसिंग कॉलोनी इलाके में बारातियों ने दो हर्ष फायर किए। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। घटना शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित होटल लेकव्यू के सामने की है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाराती पक्ष के एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
इस मामले का वीडियो सामने आते ही सीएसपी आनंद राय ने शहर कोतवाली थाना प्रभारी से इस मामले में तुरंत जांच कर प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने के निर्देश दिए। शहर कोतवाली पुलिस ने बाराती पक्ष के शांति किशोर पुत्र हरीबाबू जैन निवासी बेटेज रोड, कृष्णा धाम, अहमदाबाद गुजरात के विरुद्ध भादवि की धारा 336 के तहत अपराध क्र.606/21 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
हर्ष फायर पर है प्रतिबंध
उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में शादियों के दौरान हर्ष फायर की कई घटनाएं सामने आई, जिनमें गोली लगने से गंभीर हादसे भी हुए हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर्ष फायर पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। कोरोना काल के बाद अब सामूहिक समारोह पर प्रतिबंध हटते ही एक बार फिर लोग शादियों में हर्ष फायर कर प्रतिबंध का उल्लंघन करने लगे हैं।
इनका कहना है-
शादी समारोह में हर्ष फायर के मामले में बाराती पक्ष के एक व्यक्ति के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। आने वाले समय में यदि किसी भी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम में हर्षफायर की घटना सामने आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए, पुलिस संबंधित पक्ष पर मुकद्दमा कायम करेगी।
आनंद राय, शहर पुलिस अधीक्षक भिण्ड