चाइल्ड लाइन से दोस्ती का पैगाम तृतीय दिवस

पुलिस प्रशासन एवं भिण्ड शहर के बच्चे बने एक-दूजे के मित्र

भिण्ड, 16 नवम्बर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तृतीय दिवस के उपलक्ष्य में चाइल्ड लाइन भिण्ड ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सुरक्षा बंधन कार्यक्रम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर भिण्ड में विमला देवी स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने एडीशनल पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, डीएसपी अरविन्द्र कुमार शाह, रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर, एसजेपीयू एचसीएम मुन्नासिंह ने दिव्यांग बच्चों को सुरक्षा बंधन बेच लगा कर चाइल्ड लाइन से दोस्ती का पैगाम दिया गया।

देहात थाने में बच्चों को जानकारी देते पुलिस अधिकारी

एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे ने बच्चों को बताया कि अगर आपको किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो आप सीधे एसपी कार्यालय में आकर अपनी समस्या बताया सकते हैं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को टॉफी और बिस्कुट वितरण किए। बिस्कुट लेकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। इस क्रम में दिव्यांग बच्चों ने थाना देहात का विजिट किया। एसआई बृजेन्द्र सिंह तोमर एवं पुलिस थाना स्टाफ को दिव्यांग बच्चों ने सुरक्षा बंधन के बेज लगाए और चाइल्ड लाइन से दोस्ती का पैगाम दिया एवं दिव्यांग बच्चों ने थाने में विजिट कराया, जिससे बच्चों में पुलिस के प्रति डर एवं भय ने होकर दोस्ती का संदेश बच्चों में पहुंचा। पुलिस स्टाफ को मित्र बनाया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन से सदस्य नीलकमल सिंह भदौरिया, अन्नू तोमर, उपेन्द्र व्यास, अनमोल, अजब सिंह, आकाश आदि उपस्थित रहे।