दंदरौआ में रूपे और नरसी खिलाएंगे मशीन से बनी रोटियां

दंदरौआ धाम की रसोईघर में रोटी बनाने की दो ऑटोमेटिक मशीनें शामिल

भिण्ड, 16 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मंगलवार एवं शनिवार को विशाल भण्डारे का अयोजन किया जाता है और वैसे तो रोजाना ही भण्डारा बनता है और श्रृद्धालुओं को परोसा जाता है। धाम के भण्डारे में भीड़ अधिक होने से रोटी की पूर्ति होने में मुश्किल आती रही है। इसी के मद्देनजर धाम के रसोई घर में रोटियां बनाने की दो ऑटोमेटिक मशीनें शामिल की गई है। इनसे रोटियां बनाने की जिम्मेदारी रूपे हलावाई और नरसी दद्दा ने संभाली है।
दंदरौआ धाम के रसोई घर में शामिल की गई रोटी बनाने की दोनों ऑटोमेटिक मशीनों का श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत रामदास जी महाराज द्वारा पूजन कर शुभारंभ किया गया। करीब 10 लाख रुपए कीमत की यह दोनों मशीनें राजकोट से मंगवाई गई हैं। इनमें से एक मशीन द्वारा एक घण्टे में 900 से एक हजार रोटियां निकाली जा सकती हैं। यह रोटियां सिककर तैयार होकर निकलेंगीं। साथ ही एक मशीन रोटी के लिए लोई बनाने की भी स्थापित की गई है। इन मशीनों को दंदरौआधाम में स्थापित कर चलाने के लिए रूपे हलवाई एवं नरसी दद्दा ने राजकोट फैक्ट्री से प्रशिक्षण लिया है।