बाढ से प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी : मंत्री शुक्ला

– मंत्री राकेश शुक्ला पहुंचे बाढ प्रभावितों के बीच, ग्रामीणजनों से चर्चा कर सुनी समस्याएं
– शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने दिया आश्वासन

भिण्ड, 02 अगस्त। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री राकेश शुक्ला शनिवार को बाढ प्रभावित क्षेत्र छोटी भारौली, बडी भारौली, कछपुरा सहित अन्य गांव में पहुंचे और ग्रामीणजनों, किसानों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणजनों, किसानों से चर्चा कर समस्याएं सुनीं और कहा कि आज मैं आप लोगों के बीच मिलने आया हूं आपकी समस्याएं सुनने आया हूं, बाढ से प्रभावित लोगों के लिए शासन, प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही नुकसान का सर्वे कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर मुआवजा राशि दिलाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। बाढ में क्षतिग्रस्त हुए आवास, सामान, फसल सहित अन्य का सर्वे किया जाएगा एवं शासन प्रशासन स्तर से आप सभी को हर संभव मदद दी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।