सांसद और विधायक ने बाढ ग्रस्त गांवों का किया स्थलीय निरीक्षण

– राहत कार्यों में तेजी लाने के एसडीएम को दिए निर्देश

भिण्ड, 02 अगस्त। जिले में हाल ही में भारी बारिश के चलते कई गांवों में बाढ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इन परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए सांसद संध्या राय, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, एसडीएम अखिलेश शर्मा ने शनिवार को बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जनप्रतिनिधियों ने श्यामपुरा, सिहकटा, बबेडी सहित आस-पास के गांवों में पहुंचकर बाढ से हुई तबाही का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानीं।
इस दौरान सांसद संध्या राय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि राज्य और केन्द्र सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। बाढ राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी पीडित परिवार को राहत से वंचित न रहने दिया जाए।
आप लोग चिंता न करें, हर संभव सहायता दी जाएगी : विधायक कुशवाह
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार आपके साथ है, किसी भी स्थिति में ग्रामीणों को अकेला नहीं छोडा जाएगा। आप लोग चिंता न करें, हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द राहत शिविरों की स्थापना, सूखा राशन वितरण, साफ पेयजल और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाए।
एसडीएम अखिलेश शर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथ दौरा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि बाढ प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जा रही है। उन्होंने साफ किया कि बाढ के पानी की निकासी, क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था और बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ से घरों में पानी भर गया है, खेतों में फसलें खराब हो चुकी हैं और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कुछ जगहों पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और नावों की व्यवस्था भी की गई है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम, राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं पंचायत अमला सक्रिय रूप से जुटा हुआ है। जल्द ही सर्वे कराकर क्षतिग्रस्त मकानों और फसलों का मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सांसद एवं विधायक ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की सेवा में कोई कसर न छोडी जाए।