एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर, 01 अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत से संबद्ध सफल युवा मण्डल द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढावा देने के उद्देश्य से शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) ग्वालियर में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. बीपीएस जादौन व राजू कुशवाह सहित सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह मौजूद रहे। उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधों की देखभाल की शपथ दिलाई।