विधायक नरेन्द्र सिंह ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

– राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित एवं प्रभावी रूप से संपन्न कराने दिए निर्देश

भिण्ड, 01 अगस्त। विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ बाढ प्रभावित गांव टेहनगुर, डुडियन, ओझा, द्वार, दाह का पुरा, जखमोली का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित एवं प्रभावी रूप से संपन्न कराया जाए। नागरिकों की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति, सुरक्षित आवास की व्यवस्था तथा समुचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने बाढ सें प्रभावित नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं और जमीनी हकीकत की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। साथ प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित, प्रभावी और पारदर्शी रूप से संपन्न कराएं। नागरिकों की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति, सुरक्षित आवास की व्यवस्था तथा समुचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। राज्य सरकार जनहित के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बाढ प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता समयबद्ध और व्यवस्थित रूप में उपलब्ध कराई जाए। संकट की इस घडी में सरकार और प्रशासन पूरी संवेदनशीलता व तत्परता के साथ नागरिकों की सेवा में तत्पर है।

उन्होंने कहा कि मप्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाढ क्षेत्र के बचाव कर के लिए प्रशासन को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए जनता की सुरक्षा के लिए कहां है कि बाढ पीडितों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आना चाहिए, जो नदी के किनारे गांव बसे हैं वहां से लोगों को परिवार सहित सुरक्षित निकालकर दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मदद करें।
विधायक कुशवाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी प्राकृतिक आपदाओं में जनता के साथ हमेशा खडी रहती है, आप सभी से मैं अपील करता हूं कि गांव को बाढ के हालात देखते हुए खाली करें और प्रशासन की मदद से दूसरे स्थान पर पहुंचे ताकि किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो। बाढ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आन्नद यादव, मुखिया यादव, टप्पे भदौरिया, संजू रूपसाय का पुरा, ध्रुब सरपंच लहरोली, लवकुश परिहार, छोटू जादौन, दीपक राजावत, भरत भदौरिया हेमू जादौन, बृजेन्द्र दद्दू, उमेश चच्चू, शिवकांत भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।