भिण्ड, 31 जुलाई। प्रकर्ष फाउण्डेशन ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना को बढावा देने के उद्देश्य से ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत बाईपास रोड स्थित गुर्जर सामाजिक छात्रावास में विराट पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान के तहत मां के प्रति प्रेम और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी को एक सूत्र में पिरोते हुए दर्जनों पौधे रोपे गए। इसके लिए नीम, आम, आंवला, कचनार, सप्तपर्णी, हरसिंगार, अशोक, गुलमोहर, अमरूद, अनार, अंजीर, नीबू, जामुन, सागौन जैसे पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण पौधों का चयन किया गया।
फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा, जिससे हर परिवार को कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम समर्पित करने का अवसर मिले और पर्यावरण संरक्षण को एक व्यक्तिगत भावना से जोडा जा सके। इस आयोजन में फाउण्डेशन की अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश, सदस्य शिवेन्द्र, अन्नू, शिवांशु, आरती भदौरिया, रश्मि, निधि, साधना, आरती राजावत आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ ही गुर्जर समाज समिति से अध्यक्ष धीरज सिंह गुर्जर, सचिव सर्जन सिंह गुर्जर, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर, सरदार सिंह गुर्जर, बादशाह सिंह गुर्जर, जवान सिंह गुर्जर एवं अन्य समाजसेवियों ने भी सहभागिता की।
इस अवसर पर गुर्जर समाज समिति अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में पर्यावरणीय चेतना का सशक्त संचार हो रहा है और हरियाली को जनांदोलन का रूप दिया जा रहा है। यह अभियान प्रकृति और मातृत्व दोनों के प्रति सम्मान का प्रतीक बन रहा है और समाज को एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने लगाए गए पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।