– प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति की कामना की
भिण्ड, 28 जुलाई। श्रावण मास के पावन सोमवार पर मप्र के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला एवं भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मन्दिर उज्जैन में दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए बाबा महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुबह महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर मंत्री राकेश शुक्ला और विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मन्दिर परिसर में पारंपरिक विधि-विधान से पूजन किया और बाबा के गर्भगृह में पहुंचकर विशेष दर्शन लाभ प्राप्त किया। पूजन के दौरान उन्होंने प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा विकास और जनकल्याण की दिशा में सकारात्मक ऊर्जा और मार्गदर्शन की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं पुजारियों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें मन्दिर की गरिमा और धार्मिक महत्ता से अवगत कराया। दर्शन के उपरांत मंत्री शुक्ला ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी में आकर आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है। सावन के सोमवार का विशेष महत्व है और आज बाबा के चरणों में प्रदेश के हर नागरिक के कल्याण की प्रार्थना की है।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने भी श्रद्धाभाव से कहा कि महाकाल के दर्शन कर मन को जो शांति मिलती है, वह अदभुत है। हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हमारी संस्कृति और धार्मिक आस्था अक्षुण्ण बनी रहे। साथ ही बाबा महाकाल की तीसरी सवारी में दोनों जनप्रतिनिधि शामिल हुए और भगवान चंद्रमौली के दर्शन कर पूजन किया। साथ ही पालकी को कंधा भी लगाया। दर्शन के बाद दोनों जनप्रतिनिधि उज्जैन के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर पूजन-अर्चन करते रहे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति भी रही।