सशिमं मेहगांव में विधि-विधान से नवीन प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन

सरस्वती शिशु मन्दिर मेहगांव में बहेगी ज्ञान-गंगा : कौशिक महाराज

भिण्ड, 05 मई। गंगा दशहरा व विश्व पर्यावरण के अवसर पर ख्याति प्राप्त भागवताचार्य सतीष कौशिक महाराज के करकमलों से सरस्वती शिशु मन्दिर मेहगांव के नवीन प्रवेश द्वार का उद्घाटन हुआ। गेट के दानदाता त्रिभुवन सिंह परमार, उपाख्य बडे परमार पर्रावन ने गेट की चाबी समिति सचिव नीरज शर्मा को सौंपी और विद्यालय के मुख्य-द्वार से विधि-विधान से प्रवेश किया।
इस अवसर पर भागवताचार्य कौशिक महाराज ने कहा कि आज के दिन भगीरथी तपस्या के फल स्वरूप गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था, अत: मेरा विश्वास है कि समिति का सतत सहयोग व सामाजिक दानदाताओं के सहयोग से मेहगांव के शिशु मन्दिर में ज्ञान-गंगा बहेगी जिसका लाभ सभी को मिलेगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर बरसात में योजनाबद्ध रूप से पौधारोपण का संकल्प लिया गया। समिति सचिव नीरज शर्मा ने कौशिक महाराज व बडे परमार का सम्मान करते हुए समिति व विद्यालय परिवार की ओर से आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य ललित त्यागी ने उपस्थित बंधुओं का आभार प्रकट किया।