एमजेएस कॉलेज में विधि विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 10 नवम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय भिण्ड के पत्र के अनुपालन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय के विधि विभाग द्वारा 10 से 15 नवंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।

एमजेएस कॉलेज में आयोजित निबंध प्रतियोगता में भाग लेते छात्र-छात्राएं

इस श्रृंखला में बुधवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। विधि विभाग के छात्र एवं छात्राओं द्वारा इसमें पूर्ण ऊर्जा एवं उत्साह के साथ प्रतिभागिता दर्ज की गई। निबंध लेखन करने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम के समापन दिवस पर उचित पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने छात्रों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया एवं निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की गई। निबंध प्रतियोगिता में अंजू कुशवाह प्रथम, गोसिया द्वितीय, पंकज भारद्वाज तृतीय, क्रमश: विजयी रहे एवं सोनम नरवरिया, पुनीत राठौर सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित हुए। इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केके रायपुरिया और प्रो. मोहम्मद फरजाद, प्रो. सुधा नरवरिया, प्रो. श्यामजी निगम, आशुतोष मिश्रा, साक्षी भदौरिया सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।