प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक रघु ठाकुर करेंगे संबोधित
भिण्ड, 10 नवम्बर। आज कृषि का समय है तब किसानों को खाद के लिए सड़कों पर चक्कर काटना पड़ रहा है। हालत इतने बदतर है कि किसान अपनी बोनी नहीं कर पा रहा है और अगर यही हालत रहे तो किसान बर्वाद हो जाएंगे तथा आत्महत्याओं को लाचार होंगे। इसके लिए प्रशासन की जवाबदारी होगी। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों एवं आम लोगों की आवाज उठाती आई है जिसके अंतर्गत पिछले दिनों पार्टी द्वारा भिण्ड में मेडीकल कॉलेज खोलने की मांग की थी, जिसको लेकर जिले से हजारों आम लोगों ने हस्ताक्षर कराकर मप्र शासन के मुख्यमंत्री को भेजे गए तथा उनसे मांग की गई कि भिण्ड में मेडीकल कॉलेज खोला जाए। मुरैना ग्वालियर से नजदीक 30 किमी है। दतिया झांसी से नजदीक है जहां मेडीकल कॉलेज है, नजदीकी दूसरे जिलों के लिए भी ग्वालियर में मेडीकल कॉलेज है, परंतु भिण्ड, जो ग्वालियर जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर होने के बावजूद तथा भिण्ड जिले का आखिरी कोना वह तो सवा सौ से डेढ़ सौ किमी दूर पड़ता है, फिर भी यहां मेडीकल कॉलेज नहीं है। मेडीकल कॉलेज भिण्ड की महती आवश्यकता है।
इसके अलावा जिले अन्य समस्याओं को लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना व आमसभा का आयोजन किया जा रहा है, धरना व आमसभा को देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर संबोधित करेंगें। धरना व आमसभा 13 नवंबर शनिवार को 11 बजे, धनवंतरी कॉम्पलेक्स भिण्ड रखा गया है। 13 नवम्बर के धरने को संबोधित करने के लिए रघु ठाकुर के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह यादव, प्रदेश महामंत्री जयंत सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी भिण्ड जिले के सभी नागरिकों से सहयोग अपील करती है कि भाइयो, यह समस्याएं आपकी हैं और संघर्ष भी आपके व जिले की जनता के हित के लिए है। इसलिए धरना, आमसभा में अधिकाधिक संख्या में पहुंचें। अपील करने वालों में प्रदेश महामंत्री निसार कुरैशी, प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता असगर खान, रूपेन्द्र सिंह राणा, अजय सिंह यादव, राघवेन्द्र सिंह नरवरिया, भानुप्रताप बघेल, सूबेदार राठोर, सुनील यादव, जिलामंत्री कमरुद्दीन खान, संदीप श्रीवास, विकास कुशवाह, अब्दुल सलाम, हाकिम खान, संजीव कुशवाह, विकास भदौरिया, शिवकुमार त्यागी, समाजवादी नेता हेमचंद जैन आदि हैं।