इस साल भी भव्यता के साथ आयोजित होगा वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला

– बलिदान मेले के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री पवैया की मौजूदगी में मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
– कलेक्टर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में सभी व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 01 जून। ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 26वां वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित होगा। ग्वालियर में 17 एवं 18 जून को लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने स्थित मैदान में यह मेला लगेगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री जयभान सिंह पवैया की मौजूदगी में मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को व्हीआईपी सर्किट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को बलिदान मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एडीएम टीएन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, एसडीएम झांसी रोड अतुल सिंह व एसडीएम मुरार नरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले के पहले दिन यानि 17 जून को झांसी से चलकर आई शहीद ज्योति यात्रा शाम 6 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। गांधी उद्यान फूलबाग से वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि तक सजीव झांकियों के साथ पदयात्रा के रूप में यह ज्योति यात्रा पहुंचेगी। इस दिन नगर निगम व स्वराज संस्थान मप्र शासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उदघाटन भी होगा। साथ ही शहर के नागरिकों द्वारा समाधि स्थल पर पारंपरिक ढंग से दीपदान भी इस दिन किया जाएगा।
बलिदान मेले के दूसरे दिन यानि 18 जून को सुबह सर्वदलीय श्रृद्धांजलि सभा नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित होगी। इस दिन सांध्य बेला में 7 बजे बलिदान मेला मैदान पर महानाट्य ‘खूब लडी मर्दानी’ का मंचन होगा। इसके बाद प्रमुख समारोह में वीरांगना सम्मान, क्रांतिवीर परिजन व शहीद परिजन सम्मान प्रदान किए जाएंगे। अतिथियों के उदबोधन के पश्चात बलिदान मेले में हर साल की तरह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।