अज्ञात व्यक्ति की पत्थर पटक कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 01 जून। जिले की कम्पू थाना पुलिस ने नया बाजार में अज्ञात व्यक्ति की पत्थर पटक कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 30 मई को सूचनाकर्ता अभिषेक पुत्र राजवीर सिंह तोमर उम्र 39 साल निवासी ग्राम जल का नगरा, थाना अम्बाह जिला मुरैना, हाल रामवाटिका के पास गोविन्दपुरी ग्वालियर ने थाना कम्पू में सूचना दी थी कि वह परख अल्ट्रा साउण्ड नया बाजार कम्पू में काम करता है और सुबह करीब 7.30 बजे वह परख अल्ट्रा साऊण्ड पर काम पर आया तो देखा कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है, जिसके सिर में चोट है और आस-पास खून पडा हुआ है का शव दुकान के शटर के बाहर पडा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर तस्दीक उपरांत थाना कम्पू में मर्ग क्र.24/25 कायम किया। जांच उपरांत व पीएम रिपोर्ट के आधार पर उक्त अज्ञात मृतक की मृत्यु सिर व गर्दन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर पटक कर हत्या की गई, जो प्रथम दृष्टया धारा 103 बीएनएस का घटित होना पाया जाने से थाना कम्पू में अपराध क्र.202/25 धारा 103 बीएनएस का प्रकरण अज्ञात आरोपी के खिलाफ पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला संज्ञान में आने पर घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी सुमन गुर्जर को थाना कम्पू पुलिस की टीम से उक्त प्रकरण में वांछित अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया। सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक मदन मोहन मालवीय ने थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगाया। दौराने विवेचना 31 मई को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गत दिवस नया बाजार में अज्ञात व्यक्ति की पत्थर पटक कर हत्या करने वाला संदेही नेहरू पार्क के हॉकर्स जोन में बैठा है। सूचना पर थाना कम्पू पुलिस की टीम को तस्दकी कर संदेही को पकडे हेतु भेजा गया। पुलिस टीम होकर्स जोन नेहरू पार्क के पास पहुंची और अंदर जाकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिया का एक संदेही बैठा हुआ था, जो कि पुलिस को देखकर उठ कर जाने लगा तो उसे पुलिस टीम ने रोका और पूछताछ की उसने निवासी जमालो का अखाडा जमन भइया की गली माधौगंज जिला ग्वालियर का होना बताया। आरोपी से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। कम्पू पुलिस ने आरोपी को अपराध क्र.202/25 धारा 103 बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार कर उससे उक्त हत्या के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है एवं पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात मृतक की पतारसी के भी प्रयास किए जा रहे हैं जिसकी आरोपी द्वारा पत्थर पटकर हत्या की थी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उपनिरीक्षक रुद्र पाठक, प्रधान आरक्षक रविकांत शर्मा, हरीप्रताप सिंह चौहान, आरक्षक शेरसिंह, अजब सिंह, समीम खान, नवल सिंह, राकेश रावत, इरशाद, वीरभान सिंहकी सराहनीय भूमिका रही है।