घर से गायब हुई किशोरी को रेल्वे स्टेशन से किया दस्तयाब

ग्वालियर, 01 जून। जिले की कम्पू थाना पुलिस ने घर से गायब हुई 13 वर्षीय किशोरी को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोला का मन्दिर, हाल- आमखो कम्पू ग्वालियर निवासी फरियादी ने थाना कम्पू में शिकायत की थी कि वह हजार बिस्तर अस्पताल के सामने ठेला लगाता है। गत 11 मई को सुबह मैं अपनी 13 वर्षीय भांजी को चाय के ठेले पर बिठाकर सामान लेने बाजार चला गया था और जब वापस लौटकर आया तो मेरी भांजी ठेले पर नहीं थी, तब मुझे किसी ने बताया कि भांजी फ्रेश होने की कहकर कमरे पर चली गई है। तब मैंने उसे कमरे में देखा तो नहीं मिली। उसे आस-पास व रिश्तेदारियों, मोहल्ले में तलाश किया तो कोई पता नहीं चला। मेरी भांजी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन के मार्गदर्शन में उक्त किशोरी की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक मदनमोहन मालवीय ने पुलिस की एक टीम को किशोरी की दस्तयाबी हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने रिश्तेदारों एवं संदेहियों से पूछताछ की एवं किशोरी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। शनिवार को कम्पू पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अपराध क्र.175/25 की अपहृता रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म क्र.एक के बाहर घूम रही है। सूचना की तस्दीक एवं अपहृता की तलाश हेतु पुलिस टीम को रेलवे स्टेशन भेजा गया। तलाशी के दौरान जीआरपी थाने के पास अपहृत किशोरी जैसे हुलिया की लडकी दिखी, जिसे थाना कम्पू के अपराध क्र.175/25 की अपहृता होने से मौके पर दस्तयाब किया गया। किशोरी के मिलने की परिजनों को सूचना दी गई तो परिजनों ने किशोरी के दस्तयाब होने पर कम्पू पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। किशोरी को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, उपनिरीक्षक देवेन्द्र भगौरिया, आरक्षक अजब सिंह, प्रीती राठौर एवं वर्ष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।