भुमिया सरकार पर चल रही कथा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री शुक्ला

भिण्ड, 30 मई। मेहगांव नगर के भुमिया सरकार पर कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा द्वारा श्रवण कराई जा रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा पण्डाल में पहुंचे। व्यासपीठ की आरती भूमिया सरकार के महंत भगवती दास महाराज एवं हरिओम दास महाराज ने की। तृतीय दिवस की कथा में महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज ने मंच से आशीर्वाद वचन दिए। मप्र सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कथा श्रवण की।
श्रीमद् भागवत पुराण के सार को बताते हुए देवी चित्रलेखा ने भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुए संवाद के श्लोकों की व्याख्या करते हुए मनुष्य जीवन में सुख, सुविधाओं की क्या आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बुआ कुंती ने अपने लिए भगवान से दुख मांगा था, क्योंकि दुख और सुख भगवान का ही प्रसाद है। इस अवसर पर अशोक भारद्वाज, राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री, कमलेश कटारे, राहुल भदौरिया, गोहद विधायक केशव देसाई, राकेश त्यागी ठेकेदार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।