भिण्ड, 30 मई। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद भिण्ड द्वारा शुक्रवार को गिर्राज पैलेस के पास ग्रीष्मकालीन शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भिण्ड जनपद अध्यक्ष सरोज रामकृष्ण बघेल ने कहा कि पानी पिलाना ईश्वरी कार्य है, ऐसी भीषण गर्मी में प्यासे व्यक्तियों को पानी पिलाने का कार्य सच्चे शब्दों में सेवा है।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण पाठक ने कहा कि परिषद के सेवा प्रकल्प में एक शीतल जल गर्मियों के दिनों में पिलाना मुख्य प्राथमिकता रही है। प्याऊ संयोजक राजेश सोनी ने कहा कि भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद भिण्ड द्वारा इस ग्रीष्म कालीन सत्र में कई जगह प्याऊ लगाकर प्यासे व्यक्तियों को पानी पिलाने का संकल्प लिया गया है और इसे पूरा करेंगे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, सचिव सौरभ बोहरे, गजेन्द्र शर्मा, आशीष बोहरे, शिवराज बघेल, गजेन्द्र शर्मा, नगर समन्वयक धीरज शुक्ला, संरक्षक दिलीप सिंह कुशवाह, मनोज दीक्षित, लक्ष्मी बघेल, अंजली, हर्षदीप कौर, महक रिजा, अनम आदि उपस्थित रहे।