– परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हाईवे पर किया चक्काजाम
भिण्ड, 28 मई। जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत भोनपुरा गांव निवासी बृज मोहन जाटव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आसन नदी के किनारे पेड पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोपी लगाते हुए हाइवे 719 पर चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार बृजमोहन पुत्र आशाराम जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी भोनपुरा का गांव के ही एक बघेल परिवार से एक्सीडेंट को लेकर 24 मई को विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत फरियादी के परिजनों ने एण्डोरी थाने पर करने की बात कही तथा एसडीओपी को भी अवगत कराने की बात कही। परिजन सुखदेव ने बताया कि बुधवार को सुबह गांव के ही 4-5 लोग आए और घर से बुलाकर ले गए। थोडी देर बाद बृजमोहन पेड पर लटकते मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पोस्टमार्टम हेतु पुलिस शव को अस्पताल ले जाने लगी तभी परिजनों एवं ग्रामीणों ने भिण्ड-ग्वालियर हाइवे 719 पर गोहद चौराहा पर शव रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस दौरान गोहद, गोहद चौराहा, एण्डोरी का पुलिस बल भी पहुंच गया। थाना प्रभारी गोहद मनीष धाकड, गोहद चौराहा थाना प्रभारी रोहित गुप्ता ने काफी समझाइश दी, लेकिन परिजन नहीं माने। तत्पश्चात तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, एसडीओपी संजय कोच्छा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद लगभग दो घण्टे बाद जाम खोला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा।
इनका कहना है:
गांव के ही पांच-छह लोग मेरे भाई को सुबह बुलाकर ले गए थे। थोडी देर बाद मेरे भाई का शव फांसी पर लटका मिला।
सुखदेव जाटव, मृतक का भाई