-भिण्ड नगर पालिका कार्यालय की तीन दिन से बिजली व्यवस्था भंग
भिण्ड, 28 मई। नगर पालिका कार्यालय में पिछले तीन दिन से बिजली नहीं है। तकनीकी खराबी के चलते दफ्तर की बिजली सप्लाई बंद है। इससे कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है और लोग अपनी समस्याओं का समाधान नहीं करवा पा रहे।
बुधवार को जब लोग अपनी शिकायतें लेकर नपा कार्यालय पहुंचे तो कर्मचारी दफ्तर की बजाय पेडों के नीचे बैठे नजर आए। बिजली न होने से कंप्यूटर आधारित काम नहीं हो पा रहे। गर्मी और उमस के चलते अधिकांश कर्मचारी बाहर ही बैठे रहे। लोग भी निराश होकर वापस लौट गए। शहर में रविवार को आए तेज आंधी-तूफान के बाद बिजली व्यवस्था बिगड गई थी। रविवार से बिजली की आवाजाही शुरू हुई, जो सोमवार को भी जारी रही। मंगलवार से नगर पालिका कार्यालय की बिजली पूरी तरह से बंद है। बुधवार तक भी स्थिति नहीं सुधरी।
दुरुस्त नहीं हुई सप्लाई
नगर पालिका प्रशासन ने बिजली कंपनी को लगातार शिकायतें भेजीं। मंगलवार शाम बिजली कंपनी के कुछ कर्मचारी पहुंचे, लेकिन खराबी देखने के बाद वापस चले गए। बुधवार दोपहर तक भी बिजली बहाल नहीं हो सकी थी।
महीनों से बंद पडा जनरेटर
नगर पालिका कार्यालय में जनरेटर तो है, लेकिन वह भी महीनों से बंद पडा है। डीजल और मेंटेनेंस के नाम पर फाइलें चलती रहीं, लेकिन तकनीकी खराबी बताकर जनरेटर को चालू नहीं किया गया। इससे बिजली जाने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।
इनका कहना है:
कार्यालय में पिछले तीन दिन से बिजली नहीं है, इसलिए नगर पालिका का कामकाज ठप है। बिजली अफसरों से संपर्क किया गया है। जनरेटर की स्थिति पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
हरीश बाबू शाक्यवार, कार्यवाहक सीएमओ नपा भिण्ड