केएएमपी संगठन ने कराया 74 वीं नवजात बेटी का गृह प्रवेश

भिण्ड, 09 नवम्बर। शिवाजी नगर, वार्ड क्र.नौ भिण्ड निवासी श्रीमती मुन्नीदेवी-स्व.सुरेश सिंह राजावत के यहां उनकी पुत्रवधु, श्रीमती नीलम-भूरे राजावत को पुत्री के रूप में जब कन्या का जन्म हुआ तो परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा और परिवार ने केएएमपी संगठन की अनवरत जारी मुहिम ‘नन्ही परी स्वागत महोत्सव को धूमधाम से करने का निश्चय किया और गत सोमवार को बिटिया के पिता भूरे राजावत ने हमारी टीम केएएमपी से संपर्क कर कन्या के प्रथम गृहआगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया।
बैंडबाजों के साथ कन्या को चिकित्सालय से घर लाया गया, इसके साथ ही बिटिया की बुआ रूबी द्वारा घर पर कन्या का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए कन्या के पदचिन्हों की छाप ली गई और माता-पिता का भी स्वागत किया गया। साथ ही, मिष्ठान के साथ तुलादान भी कराया गया और कलश आचमन के साथ कन्या का गृह प्रवेश भी कराया गया। बिटिया के दादी श्रीमती मुन्नीदेवी ने बताया कि आज के दिन हमारे घर माता के रूप में बिटिया का आगमन हुआ है। परिवार बिटिया के जन्म को लेकर अति उत्साहित है और अपनी बिटिया का इस प्रकार स्वागत करके हमें बहुत खुशी हो रही है। इस अवसर पर परिवार से श्रीमती ओमवती गजेन्द्र भदौरिया, श्रीमती पिंकी बंटू भदौरिया, श्रीमती रूबी जीतू भदौरिया, श्रीमती ममता इन्द्रजीत भदौरिया, धर्मेद्र सिंह, आनंद सिंह, आदि एवं केएएमपी के सदस्य प्रभात राजावत, दीपू भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, अखिलेन्द्र तोमर, विशाल कुशवाह, नीरज भदौरिया चंद्रपाल भदौरिया, अंकुल तोमर एवं नगरवासी उपस्थित रहे।