गणेश मन्दिर पर साधु संतों को वितरित किए कंबल

भिण्ड, 09 नवम्बर। गणेश मन्दिर स्थित रोटी बैंक पर श्रीमती मिथलेश शर्मा ने सभी साधु संतों एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। रोटी बैंक के सदस्य बबलू सिंधी ने बताया कि रोटी बैंक पर पिछले पांच साल से प्रतिदिन भूखे एवं असहाय लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है, आज सर्दी की शुरुआत होते ही सभी बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर श्रीमती भारती भारद्वाज, अनिल शर्मा, अक्षय भारद्वाज, शरद भारद्वाज, पंकज मेहरोत्रा, दीपक चावला, अपूर्व श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल, उपस्थित रहे।