भिण्ड, 09 नवम्बर। गोरमी क्षेत्र के ग्राम कचनाव कलां में बघेल समाज द्वारा आयोजित भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा नगर के धूरकोट मन्दिर से प्रारंभ हुई। इसके बाद थाना रोड मेन रोड होती हुई कचनाव रोड से ग्राम कचना कला के लिए रवाना हुई। कलश यात्रा में आगे आगे महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं एवं भागवताचार्य शास्त्री साधना बघेल रथ पर बैठकर चल रही थीं। इसके पीछे अन्य रथों पर स्थानीय संतजन विराजमान थे। बाजार में जगह-जगह लोगों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की।
मुख्य बाजार में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक एवं वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद राजकुमार जैन ने कलश यात्रा का स्वागत करते हुए कथा व्यास साधना बघेल को शॉल एवं श्रीफल भेंट किया। इसके उपरांत कथा स्थल पर आयोजित भागवत कथा में कथा व्यास शास्त्री साधना बघेल ने कहा कि जीवन में भागवत कथा का बड़ा महत्व है भागवत कथा से व्यक्ति को जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को परिवार सहित अगर अपने आस-पास भागवत कथा हो रही है तो उसका श्रवण अवश्य करना चाहिए। भागवत कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, जीवन में रिश्तो की अहमियत बताती है, इसलिए हमें अपने व्यस्त समय में से कुछ समय धार्मिक कथाओं भगवत कथा रामकथा को सुनने में अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु संत एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे। भागवत कथा के अंत में भव्य भागवत आरती हुई। जिसमें राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे डॉ. भारत सिंह भदौरिया रिंकू एवं अन्य नेतागण, बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए।