कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 164 लोगों की हुई सुनवाई

ग्वालियर, 27 मई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में 164 लोगों की समस्याएं सुनी गई। एडीएम टीएन सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बरहादिया एवं एसडीएम मुरार नरेशचंद गुप्ता सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जन-सुनवाई में आए जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क होम्योपैथिक दवाएं भी वितरित की गईं।
जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 164 आवेदनों में से 63 दर्ज किए गए। शेष 101 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिए दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए। जनसुनवाई में मदद की आस में पहुंचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया।
जनसुनवाई में आए लोगों को नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आए जरूरतमंद लोगों का होम्योपैथिक चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराईं। जन-सुनवाई सभाकक्ष के बाहर इसके लिए एक अलग से काउंटर लगाया गया था।