विदेश भागने की फिराक में रेल्वे स्टेशन पर खडा हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 25 मई। जिले की भितरवार थाना पुलिस ने ग्राम सहारन में हुए हत्याकाण्ड के आरोपी को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी ग्वालियर से नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में था। उसकी तलाश में पुलिस द्वारा पटियाला और दिल्ली में उसके छिपने के ठिकानों पर दविश दी थी।
जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्रांतर्गत गत 22 मई की रात में पारिवारिक विवाद को लेकर सगे साले की गोली मारकर हत्या एवं पत्नी को गोली मारने दी थी। जिस पर से थाना भितरवार के अपराध क्र.120/25 धारा 103, 109 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा को थाना बल की टीम बनाकर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देशित दिए।
इसी दौरान भितरवार थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त घटना का आरोपी पटियाला पंजाब पहुंच गया है, उक्त सूचना से एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नागाईच को अवगत कराया गया। जिस पर एसडीओपी भितरवार ने अबिलंब थाना प्रभारी को एक टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी भितरवार स्वयं हमराह बल के साथ आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुए और उसकी तलाश हेतु पटियाला में दबिश दी गई तो ज्ञात हुआ कि आरोपी दिल्ली निकल गया है। पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में दबिश देने पर जानकारी मिली कि आरोपी जलालपुर ग्वालियर में अपना पासपोर्ट उठाने गया है। आरोपी की तलाश में जलालपुर पहुंचे तो जानकारी मिली कि आरोपी पासपोर्ट लेकर विदेश भागने की फिराक में है और ग्वालियर रेल्वे स्टेशन से ट्रेन पर है। उक्त सूचना पर से आरोपी की तलाश ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर की गई तो वह रेल्वे स्टेशन के बाहर खडा मिला। जिसको अभिरक्षा में लिया गया और पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि ग्वालियर से विदेश भागने की फिराक में था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह कुशवाह, आकाश आर्य, प्रधान आरक्षक राजेश तोमर, अनिल शर्मा, आरक्षक गौरव सेंगर, जयवीर सिंह, धर्मेन्द्र बघेल, सत्यभान लोधी, शिवम, गौरव जाट, प्रवीण जाट, पुष्पेन्द्र रावत, शिवराज धाकड, धीरज एवं समस्त स्टाफ थाना भितरवार की सराहनीय भूमिका रही। साथ ही उपनिरीक्षक शैलेन्द्र गुर्जर थाना प्रभारी चीनौर, अजय सिकरवार थाना प्रभारी बेलगढा एवं उनकी टीम का भी विशेष योगदान रहा।