जिला प्रशासन ने मुक्त कराई 60 करोड की शासकीय भूमि

– शासकीय भूमि पर कॉलोनी काट रहे कॉलोनाइजर पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

ग्वालियर, 25 मई। ग्राम डूंगरपुर में शासकीय भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी का अतिक्रमण हटाकर रविवार को भूमि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय भूमि पर कॉलोनी विकसित किए जाने की शिकायत मिलने पर ग्राम डोंगरपुर स्थित ली ग्रैंडियोज कॉलोनी में तहसीलदार अनिल राघव एवं पटवारी द्वारा जांच की गई, जिसमें लगभग 5 बीघा भूमि शासकीय पाई गई जिस पर अवैध अतिक्रमण कर कॉलोनी में शामिल कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम डोंगरपुर स्थित पंचायत भवन के पीछे सर्वे क्र.47 रकबा 1.244 हे. शासकीय वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था, इसके संबंध में तहसीलदार अनिल राघव एवं मौज पटवारी नीरज शर्मा को मौके पर निर्माण कार्य रोकने हेतु भेजा गया तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव द्वारा मौके पर निर्माण कार्य रुकवा कर शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटावाया गया, जिसकी लगभग कीमत 60 करोड रुपए है।