महिला के गले से चेन झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 25 मई। जिले की झांसी रोड थाना पुलिस ने माधव नगर में पैदल घूम रही महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीनने वाले लुटेरे को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चेन के दो टुकडे बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादिया राजकुमारी पत्नी रमेश चन्द्र जैन उम्र 57 साल निवासी माधव नगर ने थाने में शिकायत की कि 24 मई के रात्रि करीब आठ बजे वह माधव नगर गेट के पास पार्क में अपनी पडोसन के साथ घूम रही थी, तभी एक लडका पैदल-पैदल मेरे पीछे आया और मेरे गले में डली सोने की चेन, झपट्टा देकर खींचकर भाग गया। महिला के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना झांसी रोड पुलिस की टीम बनाकर चेन लुटेरे की शीघ्र पतारसी कर पकडने हेतु निर्देशित किया। सीएसपी विश्व विद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसी रोड उप निरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्धों की तलाश की गई। रविवार को दौराने विवेचना जारिए मुखबिर से सूचना मिली कि माधव नगर गेट पार्क के पास एक महिला की झपट्टा मार कर सोने की चेन छिनने वाला बदमाश काली शर्ट पहने हुए नीडम रोड पुल के नीचे छिपा है।सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो एक लडका काली शर्ट पहने नीडम पुल के पास खडा दिखा, जिसे पुलिस टीम ने घेरकर पकडा और पूछताछ करने पर उसने निवासी हरिदर्शन स्कूल के पीछे रानीपुरा हाल नवाब कॉलोनी हरिशंकरपुरम ग्वालियर का होना बताया। बदमाश से उक्त चेन लूट के संबंध में पूछताछ करने पर उसने स्वेच्छा से बताया कि मैंने शनिवार के रात्रि आठ बजे माधव नगर गेट के पास, पार्क से एक महिला के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली थी और मौके से भाग गया था। उक्त चेन मैंने अपने घर नबाब कॉलोनी हरिशंकरपुरम में छिपाकर रख दी है। पुलिस टीम ने लुटेरे की निशादेही पर उसके घर से दो टुकडों में सोने की चेन को बरामद कर जब्त किया। झांसी रोड पुलिस द्वारा लुटेरे को अपराध क्र.187/25 धारा 304(2) बीएनएस में विधिवत गिरफ्तार कर उससे क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी झांसी रोड उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक उत्तम सिंह, आरक्षक कमल राजपूत, रामकेश गुर्जर, रवि सैमिल, अरविन्द गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।